चीन में कोरोना (Corona) से हाहाकार के बीच दिल्ली (delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने अपने आवास पर बैठक की. कोरोना से निपटने की तैयारियों की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में ओमिक्रोन (omicron) के सब वैरिएंट BF.7 का एक भी केस नहीं है. यहां 92 प्रतिशत केस XBB वैरिएंट के हैं. उन्होंने आगे कहा कि अगर कोरोना फैलता है तो हम पूरी तरह से तैयार हैं. केंद्र के दिशा-निर्देशों के मुताबिक, सभी मामलों की की जीनोम सीक्वेंसिंग हो रही है. अगर आवश्यकता होगी तो हम लोग दिल्ली में प्रतिदिन 1 लाख टेस्ट करेंगे.
ये भी पढ़ें: जानिए क्या हैं Omicron के सब वेरिएंट BF.7 के लक्षण और कैसे कर सकते हैं बचाव
कोरोना की वैक्सीन को लेकर उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहला डोज और दूसरा डोज लगभग 100 % लोगों ने लगवाया है. हमारे पास दिल्ली में कोविड के लिए 8,000 बिस्तर हैं. अब हमारा लक्ष्य कोविड से संबंधित 36,000 बेड तैयार करने का है. दिल्ली में हमारे पास 928 मिलियन टन ऑक्सीजन की भंडारण क्षमता है. उन्होंने आगे कहा कि केवल 24% लोगों ने एहतियाती खुराक ली है, हम लोगों से बुस्टर डोज लेने का अनुरोध करते हैं. हम केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं, जब भी वह आदेश देगी हम लागू करेंगे."