Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां नार्थ दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सरेआम एक शख्स पर चाकुओं से हमला किया गया. इसका एक वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग एक शख्स के पीछे भागते नजर आ रहे हैं. फिर उसे बुरी तरीके से उसे पीटते दिखाई दे रहे हैं. इस बीच लोगों में अफरा-तफरी मच जाती है. वीडियो में किसी के हाथ में चाकू है तो कोई बन्दुक से गोलियां बरसा रहा है. इस हैवानियत के बीच एक शख्स स्कूटी पर सवार होकर आता है और चाकू से उसका गला रेतने की कोशिश करता है.
लड़के को बुरी तरह से घायल करने के बाद आरोपी वहां से फरार हो जाते हैं. इस बीच वीडियो में दिखाई दे रहा है कि वहां माजूद लोग न घायल के पास पहुंचते हैं और न ही पुलिस को सूचित करते हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक घटना के काफी देर बाद पुलिस को सूचित किया जाता है और घायल को अस्पताल भर्ती किया जाता है. जहां उसकी हालात नाजुक बनी हुई है. पुलिस ने घायल के परिजनों की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज के जरिए उनकी पहचान की जा रही है.