दिल्ली के रघुबीर नगर में रहनेवाली एक 15 साल की लड़की ने अपने मां-बाप से भाई की मांग की. दरअसल लड़की के भाई की एक हादसे में मौत हो गयी थी. ऐसे में रक्षा बंधन करीब है इसलिए वो भाई को राखी बांधने की जिद कर बैठी.
बेटी की इच्छा को पूरी करने के लिए माता-पिता फुटपाथ से एक दिव्यांग महिला के एक माह के नवजात बच्चे का अपहरण कर उसे घर ले आए ताकि बेटी राखी बांध सके.
पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली उन्होने लड़की के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया. पिता संजय कुमार और अनीता के रूप में उनकी पहचान हुई है. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसे उसके परिवार को सौंप दिया है. बच्चे के मिलने पर उसकी दिव्यांग मां बेहद खुश है.
UP News: मुजफ्फरनगर में महिला टीचर ने करवाई एक बच्चे से दूसरे बच्चे की पिटाई, पुलिस ने लिया संज्ञान