super chor bunty arrest: दिल्ली के सुपर चोर बंटी उर्फ देवेंद्र सिंह (super chor bunty) को दिल्ली पुलिस (delhi Police) ने अरेस्ट किया है. दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक उसे ग्रेटर कैलाश में पिछले दिनों हुई चोरी के सिलसिले में गिरफ्तार (arrest) किया गया है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे कानपुर से गिरफ्तार किया है. बताया है कि बंटी के पास चोरी का काफी सामान भी बरामद हुआ है, जिसमें 2 लैपटॉप, 3 मोबाइल फोन और 5 LCD और घर का काफी सामान शामिल है.
ये भी पढ़ें: नोएडा और गाजियाबाद के स्कूलों और कॉलेजों में मास्क अनिवार्य, देखें नई गाइडलाइन
बता दें सुपर चोर बंटी पर सुपरहिट बॉलीवुड मूवी 'ओए लक्की! लक्की ओए!' बन चुकी है. बंटी रिएलिटी शो बिग बॉस में भी शामिल हो चुका है. बिग बॉस के चौथे सीजन में उसे कंटेंस्टेंट के रूप में शामिल किया गया था, लेकिन अपनी हरकतों की वजह से वह शो से बाहर हो गया.