Delhi Crime: दिल्ली के खान मार्केट इलाके में (Khan Market) एक पुलिस चौकी में तोड़फोड़ करने और मोटरसाइकिल में आग लगाने के आरोप में नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrested) किया गया है. पुलिस ने मंगलवार को घटना की पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक तुगलक रोड थाने में (Tughlak Road Police Station) रविवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस चौकी में तोड़फोड़ किये जाने और मोटरसाइकिल में आग लगाये जाने की सूचना मिली.
Rishi Sunak Net worth: पीएम ऋषि सुनक की अमीरी भी चर्चा में, एलिजाबेथ से ज्यादा धनी हैं अक्षता
अधिकारी ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि हौज रानी इलाके में रहनेवाला आरोपी नदीम शराब के नशे में धुत (influence of liquor) होकर काफी एग्रेसिव (very aggressive) दिख रहा है. उसने पुलिस चौकी के शीशों को क्षतिग्रस्त कर दिया और कई मोटरसाइकिलों और दिल्ली पुलिस के कुछ बैनरों को आग के हवाले कर दिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि काले कपड़े और टोपी पहना एक व्यक्ति पुलिस चौकी के शीशे को ईंटों से तोड़ते हुए दिख रहा है, सामने में एक मोटरसाइकिल भी जल रही है. घटना के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक नदीम ने चौकी में आग लगाने की भी कोशिश की. वह बेहद आक्रामक था और उसने लोगों को धमकी भी दी. उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 436, 285, 278, 283 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है.नदीम एक भारतीय बाइक-टैक्सी सेवा देनेवाली कंपनी के लिये काम करता है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रहा है.