राजधानी दिल्ली (Delhi Crime) में युवती को 13 किलोमीटर तक घसीटे जाने (kanjhawala incident) की घटना पर चश्मदीद दीपक (Deepak) के दावे ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) पर सवाल खड़े किए हैं. चश्मदीद के मुताबिक उसने कई बार दिल्ली पुलिस को कॉल की लेकिन मदद के लिए मौके पर कोई नहीं आया. बकौल चश्मदीद, PCR वैन में कुछ पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन उनमें से कोई भी होश में नहीं था और उन्होंने मेरी बातों को अनसुना कर दिया.
चश्मदीद ने कहा कि जब तक युवती का शव कार में फंसा रहा, मनचले कार को दौड़ाते रहे और पुलिस को करीब आते देख शव को छोड़ फरार हो गए. इस मामले में सामने आई मेडिकल रिपोर्ट में डॉक्टर ने लड़की के सिर में चोट लगने की बात कही है. वहीं पीड़िता की मां ने अपनी बेटी संग दुष्कर्म होने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस केस की हर पहलू से जांच हों.