Delhi crime: दिल्ली के टैगोर गार्डन में एक महिला डॉक्टर पर उनके क्लीनिक में घुसकर चाकू से हमला करने की सनसनीखेज घटना सामने आयी है.
गंभीर हालत में महिला डॉक्टर को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
फिलहाल आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि हेयर ट्रांसप्लांट भी क्लिनिक में होता था.
घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. महिला डॉक्टर अपने घर में ही क्लिनिक चलाती हैं. पुलिस हमला के कारणों की जांच भी कर रही है.