Delhi Crime: दिल्ली के शाहदरा जिले के जाफराबाद (Jafrabad killing)इलाके में बीते 17 जुलाई को सलमान नाम के युवक की चाकू गोदकर हत्या के मामले दो आरोपियों को गिरफ्तार (Father arrested for killing daughter boyfriend) किया गया है. इस हत्या में आरोपी के साथ उसका नाबालिग बेटा भी शामिल था.
हालांकि मामले से जुड़ा एक अन्य आरोपी अभी फरार चल रहा है. पुलिस के मुताबिक आरोपी पिता ने बताया कि सलमान की उसकी बेटी के साथ दोस्ती थी जिसे वो पसंद नहीं करता था. उसने कई बार सलमान को समझने की कोशिश की लेकिन वो नहीं माना. जिसके बाद दोनों ने उसकी हत्या की साजिश रची.
इसके बाद 17 जुलाई शाम करीब साढ़े पांच बजे कल्याण सिनेमा के पास सलमान की चाकू गोदकर हत्या (killing daughter friend) कर दी. पुलिस ने बताया कि सलमान की बॉडी पर 8 घाव मिले हैं.