Delhi crime news: गुरुवार को टिल्लू ताजपुरिया (Tillu Tajpuria) पर तिहाड़ जेल (Tihar jail) में हमले का वीडियो वायरल (viral video) हो रहा था, अब उसके ठीक एक दिन बाद, यानी शुक्रवार को एक और वीडियो जारी किया गया है. तस्वीरों में देख सकते हैं, पुलिस टिल्लू ताजपुरिया के बॉडी को अस्पताल ले जाने के लिए बाहर निकाल रही है, उसी दौरान हमलावर यहां भी पहुंचते हैं और फिर से हमला कर देते हैं. चौंकाने वाली बात यह है कि वहां करीब 6-7 पुलिस वाले खड़े हैं, लेकिन किसी ने उसे बचाने की कोशिश नहीं की.
टिल्लू पर जेल में बंद बदमाश योगेश टुंडा (Yogesh Tunda) ने लोहे की रॉड से बने सुए से हमला कर दिया था. घटना के बाद पुलिस टिल्लू को लेकर अस्पताल गई थी, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था.