Delhi Crime: देश की राजधानी दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. यहां लूट का सिलसिला लगातार जारी है. इस कड़ी में अब दिल्ली पुलिस ने नया वीडियो जारी किया है. जहां बदमाश एक आभूषण की दुकान से लूटपाट करते नजर आ रहे हैं.
यह घटना दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के करावल नगर इलाके की है. यहां तीन लोगों ने बंदूक की नोक पर लूटपाट की इस घटना को आंजाम दिया है.
31 अक्टूबर की इस घटना में दिल्ली पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है. जिसके पास से एक पिस्तौल और 4 जिंदा कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं.
बता दें की हाल ही में दिल्ली के जंगपुरा इलाके में 25 करोड़ रुपये की लूट की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया था.