Crime in Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां आजादपुर (Azadpur) इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने एक व्यक्ति से 2.8 लाख रुपये लूट लिए.
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया
उधर, जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हरि प्रसाद नाम के एक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कमला नेहरू रिज में बोंटा पार्क के पास उससे 2.8 लाख रुपये लूट लिए गए.
बदमाशों ने कैसे दिया वारदात को अंजाम
आनंद पर्वत के रहने वाले पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि वह आज़ादपुर में एक खिलौना निर्माण इकाई के मालिक दीपक गुप्ता के लिए काम करता है. वारदात के बाद व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया कि वह अपने नियोक्ता की ओर से भुगतान एकत्र करने के बाद वापस जा रहा था. इस दौरान उसके साथ यह घटना घटी. हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: नीतीश कुमार पर बीजेपी की महिला MLC ने लगाया खराब संगती का आरोप