Delhi crime: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल (Pragati Maidan Tunnel) के अंदर बदमाशों ने पिस्टल के बल पर कार सवार कारोबारी से लूट को अंजाम दिया है. शनिवार को हुई इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है. तस्वीरों में देख सकते हैं बेखोफ बाइक सवार बदमाश लूट को अंजाम दे रहे हैं. बदमाश दो लाख रुपये लूटकर फरार हो गए. हालांकि पुलिस को यह भी शक है कि लूटी गई रकम इससे कहीं ज्यादा भी हो सकती है.
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक गुजरात के मेहसाणा के रहने वाले साजन कुमार (Sajan Kumar, a resident of Mehsana, Gujarat) का चांदनी चौक में सोने चांदी के आभूषण का कारोबार है. वह शनिवार दोपहर को कैब से गुरुग्राम स्थित एक फर्म को दो लाख रुपये देने के लिए जा रहे थे. उनके साथ में साथी जितेंद्र पटेल भी था. वह लाल किले से कैब बुक कर रिंग रोड से निकले थे.