Delhi Crime: राजधानी दिल्ली के डाबड़ी (Dabdi, Delhi) इलाके में 42 साल की एक महिला की गोली मारकर हत्या (Murder) कर दी गयी है. हत्या करने के बाद आरोपी ने भी अपने घर की छत पर खुदखुशी (Suicide) कर ली.
दरअसल, पुलिस (Police) को डाबड़ी थाने को रात करीब पौने नौ बजे इस घटना की सूचना मिली. घटना की जांच में पुलिस आरोपी के घर पहुंची तो पता चला कि आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली.
ये भी पढ़ें : Nainital Ropeway rescue: एक घंटे तक हवा में लटकी रहीं 12 जिंदगी, 150 फीट की ऊंचाई पर अटका रोपवे
मृतका 42 वर्षीय महिला की पहचान रेणू गोयल के रूप में हुई है. वहीं, आरोपी की पहचान 23 साल के आशीष के रूप में हुई है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला है कि मृत महिला और आरोपी एक दूसरे को जानते थे और कुछ साल पहले एक जिम में जाते थे.
युवक ने आखिर महिला को गोली क्यों मारी? इसका पता लगाने के लिए पुलिस दोनों परिवारवालों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के मुताबिक मृतका महिला रेणू अपने पति डीपी गोयल और दो बच्चों के साथ वैशाली इलाके में रहती थी.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को रात 8.45 बजे पुलिस को डाबड़ी इलाके में महिला को गोली मारे जाने की जानकारी मिली. मौके पर पहुंची पुलिस को पता चला कि परिवार वाले उसे अस्पताल लेकर गए हैं. जहां पहुंचने पर पुलिस को पता चला कि महिला को मृत घोषित कर दिया गया है.
पुलिस उपायुक्त (द्वारका) एम हर्षवर्द्धन ने कहा, ‘‘ हमने संदिग्ध की पहचान कर ली है. प्रथम दृष्टया यह निजी दुश्मनी जान पड़ती है लेकिन हम सभी कोणों से इसकी जांच कर रहे हैं.’’