Delhi: दिल्ली नगर निगम (MCD) 4 मई से अतिक्रमण विरोधी अभियान चला रहा है. MCD ने मंगलवार को मंगोलपुरी और न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी (Mangolpuri and New Friends Colony) अतिक्रमण के खिलाफ अभियान (campaign against encroachment) चलाया. यहां सड़क किनारे हुए अवैध निर्माण को हटाया गया. पुलिस ने पहले इलाके के लोगों को विश्वास में लिया और बताया कि सिर्फ सरकारी जमीन पर बने अतिक्रमण को हटाया जाएगा. MCD ने सरकारी जगह पर बनी अवैध दुकानों को तोड़ा है. किसी भी पक्के निर्माण को अभी तक इस अभियान में नहीं तोड़ा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 70 फीसदी अवैध दुकानों को लोगों ने खुद ही हटा लिया था और सिर्फ 30 फीसदी दुकानों को ही नगर निगम के बुलडोजर ने तोड़ा. हालांकि सड़क के किनारे बने कच्चे मकान और दुकान पर इसका असर देखने को मिला है. कई जगह पर इसका विरोध (Protest) भी देखने को मिला. सुलतान पुर माजरा से आम आदमी पार्टी (AAP MLA) के विधायक मुकेश अहलावत भी मौके पर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें वहां से हटा दिया.
यह भी पढ़ें: Bulldozer in Shaheen Bagh: बवाल के बीच शाहीन बाग से लौटा बुलडोजर, AAP विधायक ने पूछा- कहां है अतिक्रमण
अभियान के दौरान अशांति न फैले एवं कानून-व्यवस्था न बिगड़े इसके लिए वहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. साथ ही मौके पर CRPF की भी तैनाती की गई है. MCD द्वारा इलाके में एक्शन होने से पहले पुलिस प्रशासन किसी तरह की कोई चूक की गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती.
बता दें इससे पहले एमसीडी का बुलडोजर सोमवार को शाहीनबाग में पहुंचा था. इसे लेकर काफी बवाल भी हुआ और बुलडोजर को वापस लौटना पड़ा था.