कड़ाके की ठंड और नाइट कर्फ्यू (Night curfew) के बीच सोमवार देर रात दिल्ली के रेजिडेंट डॉक्टर्स (Doctors) सड़कों पर उतर आए. वे नीट-पीजी 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे लेकिन इसी दौरान उनकी पुलिस से झड़प हो गई. दोनों पक्षों का दावा है कि उनकी ओर के कई लोग घायल हुए हैं.
उधर इस पुलिसिया कार्रवाई के विरोध में फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (FAIMA) ने देशव्यापी हड़ताल की घोषणा कर दी है. देर रात जारी प्रेस रिलीज में एसोसिएशन ने रेजिडेंट डॉक्टर्स के समर्थन में देशव्यापी हड़ताल की घोषणा करते हुए देशभर में सभी तरीके की स्वास्थ्य सुविधाओं को बुधवार से बंद करने की बात कही है.
NEET-PG 2021 काउंसलिंग में देरी को लेकर दिल्ली में बड़ी संख्या में रेजिडेंट डॉक्टर कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. सोमवार को डॉक्टरों ने अपना आंदोलन तेज करते हुए सोमवार को सांकेतिक रूप से अपने 'एप्रन' लौटा दिए और सड़कों पर मार्च निकाला. एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि कई डॉक्टरों को पुलिस ने "हिरासत में" लिया और उन्हें थाने लेकर गए. आरोप है कि पुलिस से हुई झड़प में कई डॉक्टर्स घायल भी हुए हैं. एसोसिएशन ने अपने ट्विटर हैंडल में पुलिस कर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हाथापाई की तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. उधर पुलिस ने किसी भी झड़प से इनकार किया है.
ये भी पढ़ें- चर्चा में PM मोदी की नई मर्सिडीज कार: धमाके और गोलियां भी बेअसर, जानिए क्या है खासियतें?