कर्नाटक में हिजाब विवाद के बाद से पूरे देश के स्कूल में ड्रेस कोड पर बहस लगातार जारी है. इस बीच दिल्ली में भी स्कूलों में ड्रेस कोड जारी किया गया है. इसमें छात्रों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे धार्मिक कपड़े पहनकर स्कूल न आएं. यह आदेश दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (SDMC) की शिक्षा समिति ने अपने स्कूलों में ड्रेस कोड को लेकर आदेश जारी किया है. शिक्षा समिति की अध्यक्ष की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छात्र धार्मिक पोशाक पहनकर स्कूलों में न आएं. स्कूलों में ड्रेस कोड का पालन होगा.
दिल्ली नगर निगम की शिक्षा विभाग की निदेशक नितिका शर्मा की ओर से जारी आदेश में कहा गया, "दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत चल रहे प्राथमिक विद्यालयो में पढ़ रहे स्कूल के बच्चों के लिए स्कूल की वर्दी निर्धारित की हुई है. जिसमें स्कूल के बच्चे बहुत ही सुंदर दिखते हैं. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम समय समय पर जरुरत पड़ने पर बच्चों की वर्दी के रंग में परिवर्तन भी करती रहती है."
ये भी पढ़ें:Russia-Ukraine War: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों ने सुनाई आपबीती, परिवार वाले भी है काफी चिंतित