Delhi Electricity Subsidy: दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने सस्ती बिजली को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है. 1 अक्टूबर से अब उन्हीं लोगों को सस्ती बिजली (Electricity Subsidy) दी जाएगी जो इसकी मांग करेंगे. बिजली सब्सिडी पर दिल्ली सरकार का यह एक अहम फैसला है. इससे पहले अब तक राजधानी दिल्ली में 200 यूनिट तक फ्री बिजली मिलती रही है. वहीं, 200 से 400 यूनिट तक के इस्तेमाल पर आधे बिल माफ किए जाते थे. इस कड़ी में दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि पुरानी बिजली योजना 30 सिंतबर तक लागू रहेगी. दिल्ली सरकार के मुताबिक फिलहाल दिल्ली में 47,11,176 परिवार सस्ती बिजली का लाभ उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Muscat Airport: एयर इंडिया के विमान में लगी आग, सुरक्षित बचे सभी 145 मुसाफिर
जनता की मांग पर लिया फैसला -केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकार के इस फैसले का ऐलान करते हुए कहा कि कुछ लोगों की यह मांग थी, हम बिजली का बिल दे सकते हैं, हमें सब्सिडी क्यों दी जा रही है. हमें विकल्प दिया जाए कि हम अपना बिल अदा करना चाहें तो करे, ना करना चाहें तो ना करें. नई बिजली नीति को लेकर अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि कुछ महीने पहले सरकार ने फैसला लिया कि हम उन्हें ही सब्सिडी देंगे, जो एप्लाई करेंगे. उस स्कीम को अब लागू करने जा रहे हैं. हमने कहा था कि 30 सितंबर तक पुरानी योजना चालू रहेगी. एक अक्टूबर से उन्हें ही सब्सिडी मिलेगी, जो अप्लाई करेगा.
ये भी पढ़ें: MP News: भोपाल में बस कंडक्टर से मारपीट का Video Viral, किराया मांगने पर भड़का युवक!
सस्ती बिजली के लिए कैसे करें अप्लाई
अगर आप भी सस्ती बिजली लेना चाहते हैं तो उसके लिए आपको बिजली बिल के साथ एक फॉर्म दिया जाएगा. उस फॉर्म को भरकर जहां बिल जमा कराने जाते हैं, वहां जमा करा सकते हैं. 7011311111 पर मिस कॉल भी कर सकते हैं. उसके बाद एक मैसेज में लिंक आएगा और उस पर क्लिक करेंगे. आपके व्हॉट्सऐप पर एक फॉर्म खुल जाएगा. उसे भरकर सब्मिट कर सकते हैं. सस्ती बिजली के लिए नई बिजली योजाना का ऐलान करते हुए सीएम केजरीवाल ने खुद इस बात की जानकारी दी है.