दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी में वायु प्रदूषण की समस्या पर चर्चा के लिए सभी मंत्रियों की बैठक बुलाई है.
अधिकारियों के मुताबिक, मंत्रियों की यह बैठक दिल्ली सचिवालय में दोपहर साढ़े 12 बजे होगी. बता दें कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के मुद्दे पर AAP सरकार एक्शन में है और इसे कम करने की दिशा में तमाम तरह के प्रतिबंध लगा रही है.
अनुमान है कि इस बैठक में भी कोई सख्त फैसला लिया जा सकता है. दिल्ली में बृहस्पतिवार सुबह वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज की गई.
हालांकि, मौसम की स्थिति अनुकूल होने की संभावनाओं के मद्देनजर शहर में दिवाली से ठीक पहले प्रदूषण के स्तर में मामूली कमी आने की उम्मीद जताई जा रही है. दिल्ली में 13 नवंबर से ऑड-ईवन लागू किया जाएगा.
BSF Personnel Injured: जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी मे BSF का जवान घायल