Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) से सीबीआई (CBI) दफ्तर में पूछताछ जारी है. दफ्तर पहुंचने से पहले उन्होने दिल्ली के बच्चों को खास संदेश दिया उन्होने कहा कि 'आपसे कहना चाहता हूं कि स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों से मुझे प्यार है. ये मत समझना कि शिक्षा मंत्री मनीष चाचा जेल चले गए तो छुट्टी हो गई. छुट्टी नहीं होने वाली. उतनी मेहनत करना जितनी मुझे उम्मीद है. मन लगाकर पढ़ना. अच्छे से पास होना. अगर पता चला कि हमारे बच्चों ने लापरवाही की तो मुझे खराब लगेगा. अगर मुझे पता चलेगा तो मैं खाना छोड़ दूंगा.'
Manish Sisodia CBI: मनीष सिसोदिया के समर्थन में AAP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, गिरफ्तारी का डर
उन्होने कहा कि कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज है.