Delhi Excise Policy: आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. दरअसल, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने कथित शराब घोटाला मामले में उनकी न्यायिक हिरासत सुनवाई की अगली तारीख 6 अप्रैल तक बढ़ा दी है.
कोर्ट की ओर से फैसला सुनाए जाने के बाद उन्हें कोर्ट वापस तिहाड़ जेल भेज दिया गया है. याद रहे कि मनीष सिसोदिया को बीते साल गिरफ्तार किया गया था.