Delhi Liquor Case: दिल्ली शराब नीति (Delhi Excise Policy) मामले में उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Deputy CM Manish Sisodia) 26 फरवरी को सीबीआई (CBI) के सामने पेश होने वाले हैं. इसके विरोध में आम आदमी पार्टी (aap) प्रदर्शन कर सकती है. प्रदर्शन की आशंका के चलते सीबीआई हेडक्वार्टर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. आपको बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहले ही मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी की आशंका जता चुके हैं.
Assam: सेना के PRO पर हत्या का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
आपको बता दें कि सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पिछले रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन दिल्ली बजट की तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होने पूछताछ टालने की मांग की थी, जिसके बाद सीबीआई ने 26 फरवरी को पेश होने के लिए कहा. आम आदमी पार्टी ने इस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा है कि मनीष सिसोदिया जांच में पूरा सहयोग करेंगे.