दिल्ली में जामिया नगर की इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग ( electric motor parking Jamia Nagar ) में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की 7 गाड़ियां ( Seven fire tenders ) मौके पर पहुंच गईं. आग पर काबू पा लिया गया है. आग में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं, और कई ई-रिक्शा जलकर राख हो गए.
चश्मदीदों के मुताबिक, जिस पार्किंग में आग लगने की घटना हुई, वहां पर ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है. आग बुधवार सुबह 5 बजे के करीब लगी. दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, मेट्रो पार्किंग में खड़ी 10 कार, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए और 50 पुराने ई-रिक्शे में आग लगी. आग की लपटें ऐसी थी कि उसे देखकर ही लोग दहशत में आ गए.
गनीमत ये रही कि वक्त रहते आग पर काबू भी पा लिया गया, वर्ना कोई भी बड़ी अनहोनी हो सकती थी.