दिल्ली के करोल बाग इलाके में बुधवार रात एक कपड़ा गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक इस हादसे में किसी व्यक्ति के हताहत होने की सूचना नहीं है. सूचना मिलते ही दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, कूलिंग का काम अभी भी जारी है.
चश्मदीदों ने बताया कि आग लगने पर इलाके में शोर मच गया और आग की लपटें उठने लगीं. धुएं का गुबार देखकर लोग काफी घबरा गए लेकिन गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी व्यक्ति को नुकसान नहीं पहुंचा.
वहीं गुजरात के राजकोट के शास्त्री नगर इलाके में एक घर के अंदर केमिकल की बोतलें फटने से धमाका होने का समाचार है. मौके पर दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं.