दिल्ली (delhi) के गीता कॉलोनी (geeta colony) की दो दुकानों में भीषण आग लग गई है. आग क्यों लगी इसका फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया है. दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हुई हैं. स्थानीय पुलिस भी मौके पर मौजूद है. इससे पहले वहां मौजूद लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. रिहायशी इलाका होने की वजह से आसपास के इलाके को खाली कराया गया है.
Weather Update:इन राज्यों में आफत की बारिश जारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
बताया जा रहा है कि गीता कॉलोनी थाना क्षेत्र के झील चौक पर स्थित दुकान में भीषण आग लगी. इसके बाद आग आसपास की दुकानों में भी फैली. फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियों मौके पर मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.