Delhi Fire: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके (Delhi Jahangirpuri) में रविवार को झुग्गियों में अचानक भीषण आग (massive fire in slums) लग गई और पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. आग इतनी भयानक थी कि आसमान में दूर-दूर तक धुएं का गुब्बार (smoke balloon) और आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही थी.
ये भी पढ़ें : Odisha Train Accident: 'हादसे की वजह और इसके लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान हो गई है' रेलमंत्री का आया बयान
सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की करीब 12 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने में जुट गईं. बताया जा रहा है कि खुले इलाके में पड़े कूड़े के ढेर में आग लगी और देखते ही देखते झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया.
हालांकि गनीमत रही की इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन झुग्गियों में रखा सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गया. फिलहाल हादसे की वजह के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है.