Delhi fire: दिल्ली के बवाना के एक कैमिकल फैक्ट्री में लगी को पुरी तरह काबू पाने की कोशिश की जा रही है. इलाके में बीती रात एक केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई.
अग्निशमन विभाग के मुताबिक "आग बुझाने के लिए कुल 30 टेंडर मौके पर मौजूद हैं लेकिन घटों बीत जाने के बाद भी आग लगने वाली जगह से धुआं लगातार निकल रहा है. आग बुझाने की कोशिश कर रहे 6 अग्निशमन कर्मियों को भी चोटें आई हैं.
बताया जा रहा है कि बीती रात इस कैमिकल फैक्ट्री में आग लग गई थी जिससे फैक्ट्री में रखा सामान जलकर खाक हो गया. इस दौरान हालांकि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के गांधीनगर (Gandhi nagar) इलाके में 4 अगस्त की सुबह एक प्लाईबोर्ड (plyboard shop) की गोदाम में आग (Fire) लग गई थी. फायर विभाग की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.