Fire in Delhi: राजधानी दिल्ली के गांधीनगर (Gandhi nagar) इलाके में बुधवार सुबह एक प्लाईबोर्ड (plyboard shop) की गोदाम में आग (Fire) लग गई. दुकान में आग लगने की खबर मिलने के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की 11 गाड़ियां पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई. हालांकि अभी तक किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. हालांकि आग कैसे लगी, इस बात की जांच दमकल विभाग के अधिकारी कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह तकरीबन 4 बजकर 7 मिनट के आसपास फायर विभाग को जानकारी मिली थी कि गांधीनगर इलाके (Gandhi Nagar market) में एक प्लाईवुड के गोदाम में आग लग गई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद फायर विभाग की 11 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
ये भी पढ़ें: एम्स के इमर्जेंसी डिपार्टमेंट के करीब आग लगी, 6 से ज्यादा फायर टेंडर मौके पर
बता दें कि राजधानी दिल्ली के एम्स अस्पताल के पुराने ओपीडी ब्लाक में सोमवार को आग लग गई थी, आग लगने की घटना के कारण इस ब्लाक की बिजली काट दी गई. इस घटना के बाद एम्स की इमरजेंसी सेवा, एंडोस्कोपी, सीटी स्कैन, MRI, अल्ट्रासाउंड जैसी रेडियोलाजी जांच जैसी सुविधाएं ठप हो गई थी.