दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में स्थित एक रेस्टोरेंट में अचानक भीषण आग लग गई. मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पानी की कोशिश की जा रही है. आग क्यों लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है लेकिन इस बिल्डिंग के बिल्कुल सटा हुआ कई बिल्डिंग है जिससे आशंका जताई जा रही है कहीं ये और न फैल जाए. हालांकि आसपास के बिल्डिंग से लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग क्यो लगी फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.
बताया जा रहा है कि आग सबसे पहले बिजली के तारों में लगी जिसके बाद यह रेस्टोरेंट तक फैल गई. मौके पर दमकल की 7 गाड़ियां मौजूद हैं और आग बुझाने का काम जारी है.