Mundka Fire: दिल्ली के मुंडका में हुए इस साल के सबसे बड़े अग्निकांड ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है. देश की राजधानी में हुई आग की विनाश लीला ने 25 से ज्यादा जिंदगियों को निगल लिया. इस दर्दनाक हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्राइम मिनिस्टर नेशनल रिलीफ फंड (PMNRF) से 2-2 लाख रुपए की राहत राशि दी जाएगी. इसके साथ ही घायलों को 50-50 हजार रुपए की राहत राशि दी जाएगी.
इस हादसे पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) ने अपना गहरा शोक व्यक्त किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, "मैं दिल्ली में मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास आग की इस भयानक घटना से बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं दुखी परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के तेज़ी से स्वस्थ होने की दुआ करता हूं."
दिल्ली के मुंडका में लगी भीषण आग की घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दु:ख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दिल्ली में भीषण आग के कारण लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.
ये भी पढ़ें| Fire in Delhi's Mundka: दिल्ली में आग का तांडव, मुंडका में भयानक हादसे ने निगली 26 जिंदगियां
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ट्विटर पर लिखा, 'दिल्ली के मुंडका में आग लगने की घटना बहुत दुःखद है. मैं संबंधित अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूँ, प्रशासन राहत व बचाव कार्य में जुटा है. NDRF भी वहाँ शीघ्र पहुँच रही है. लोगों को वहाँ से निकालना व घायलों को तुरंत इलाज देना हमारी प्राथमिकता है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने भी इस हादसे पर अपना दुख जताया है. केजरवाल ने ट्विटर पर लिखा, "इस दुखद घटना के बारे में जानकर हैरान और दुखी हूं. मैं सीनियर अधिकारियों के लगातार संपर्क में हूं. हमारे बहादुर फायर ब्रिगेड कर्मचारी आग पर क़ाबू पाने और लोगों की जान बचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. भगवान सब का भला करें."
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मौके का दौरा किया और दुख जताते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की.