दिल्ली (Delhi) में बाढ़ (floods) से बुरा हाल है इस बीच द्वारका सेक्टर 23 (Dwarka Sector 23) इलाके में तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गयी है. दरअसल निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स (golf course under construction) में चार बच्चे दीवार फांदकर फुटबॉल खेलने चले गए थे.
इस दौरान वहां कंस्ट्रक्शन की जगह पर बने गड्ढे के अंदर चले गए, जिससे 3 बच्चों की मौत हो गई. दिल्ली पुलिस के मुताबिक ये हादसा बाढ़ के कारण नहीं बल्कि दुर्घटनावश डूबने के कारण हुआ है. पुलिस के मुताबिक 4 लड़के फुटबॉल खेलने के लिए गए थे. इस दौरान ये लोग एक निर्माणाधीन गोल्फ कोर्स के अंदर चले गए. गोल्फ कोर्स में पानी भरा था और इस दौरान 3 लड़कों की पानी के गड्ढे में डूबने से मौत हो गई. चौथे लड़के ने बाहर आकर इसकी जानकारी लोगों को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शव बरामद किए . शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
इससे पहले शुक्रवार को भी मुकुंदपुर चौक पर बारिश के पानी में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से मौत हो गई थी. ये लोग बारिश में नहाने गए थे.
Abhishek Bachchan: अब राजनीति में 'ताल' ठोकेंगे अभिषेक बच्चन?, इस पार्टी से चुनाव लड़ने की चर्चा...