Delhi Flood: दिल्ली में जलभराव से बड़ा हादसा, तीन बच्चों की डूबने से मौत

Updated : Jul 14, 2023 20:11
|
Editorji News Desk

Delhi Floods : देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा हादसा हुआ है. उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुकंदपुर में जलभराव में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. तीनों बच्चे बारिश से जमा हुए पानी में नहा रहे थे, उसी दौरान यह हादसा हो गया. शुरुआत में जो जानकारी सामने आई थी, उसके मुताबिक यह बाढ़ का पानी था.

हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है. पुलिस का कहना है ये बाढ़ का पानी नहीं था. यह पानी बारिश का था और खुले मैदान में जमा था. उसमें बच्चे नहा रहे थे और तैरने की कोशिश के दौरान डूब गए. घटना की सूचना मिलने पर एक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा और पानी में छलांग लगाई, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

बच्चों ने दम तोड़ दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. तीनों बच्चों एच-ब्लॉक जहांगीरपुरी के रहने वाले थे. उनके नाम पीयूष (13 साल), निखिल (10 साल) और आशीष (13 साल) है.
पानी से निकालकर तीनों को नजदीकी बाबू जगजीवन राम अस्पताल इलाज के लिए पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. जहांगीरपुरी एमसीडी फ्लैट के पास भरा था पानी उसी पानी में डूब कर तीनों बच्चों की मौत हो गई. 


आपको बता दें कि दिल्ली सरकार ने बताया कि बाढ़ से निपटने के लिए सभी संबंधित जिला मजिस्ट्रेट, I&FC विभाग, दिल्ली आपदा प्रबंधन, दिल्ली पुलिस और अन्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं. लगातार कोऑर्डिनेशन किया जा रहा है. दिल्ली में एनडीआरएफ की 15 टीमें तैनात की गई हैं. अब तक 4346 लोगों और 179 पशुधन को एनडीआरएफ ने रेस्क्यू किया है.


निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित निकाला गया है. ये इलाके पूरी तरह से खाली करा लिए गए हैं. यमुना का पानी बेला रोड, राजकिशोर रोड, सिविल लाइंस, रेड फोर्ट (आउटर रिंग रोड), यमुना बाजार, ISBT कश्मीरी गेट, शंकराचार्य रोड, मजनू का टीला, खड्डा कॉलोनी, बाटला हाउस, विश्वकर्मा कॉलोनी, शिव विहार, खजूरी कॉलोनी, सोनिया विहार, किंग्सवे कैंप, जीटीबी नगर, राजघाट के पास, वजीराबाद, भैरव रोड और मोनेस्ट्री मार्केट में घुस चुका है.

Yamuna flood news

Recommended For You

editorji | भारत

Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा! कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से पांच लोगों की मौत

editorji | भारत

Arvind Kejriwal Arrest: CM केजरीवाल के मामले में दिल्ली HC का CBI को नोटिस, कब होगी अगली सुनवाई?

editorji | भारत

Noida के Logix Mall में आग लगने की वजह से मची चीख-पुकार, देखें हाहाकारी VIDEO

editorji | भारत

Paris 2024 Olympics: PM मोदी ने खिलाड़ियों से की बात, दिया ये खास मंत्र

editorji | भारत

Amritpal Singh: अमृतपाल सिंह को शपथ ग्रहण के लिए दिल्ली ले जाया जाएगा, कैसी है पंजाब पुलिस की तैयारी?