Delhi Flood Update: राजधानी दिल्ली में बाढ़ को लेकर मचे हाहाकार के बीच दिल्ली की केजरीवाल सरकार (Kejriwal government) ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. शनिवार को आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि बीजेपी हरियाणा (Haryana) में अपनी सरकार के जरिए बाढ़ प्रभावित दिल्ली को और डुबाने के लिए हथिनीकुंड बैराज का इस्तेमाल कर रही है.
सौरभ भारद्वाज ने शनिवार को आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेतृत्व वाली केंद्र और हरियाणा की सरकारों ने जानबूझकर राष्ट्रीय राजधानी की ओर पानी छोड़ा, जिसकी वजह से शहर में बाढ़ आई. भारद्वाज ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि पिछले 3-4 दिन में दिल्ली में भारी बारिश नहीं हुई, फिर भी यमुना में जल स्तर 208.66 मीटर तक पहुंच गया.
उन्होंने कहा, “हथिनीकुंड बैराज से तीन नहरों - पश्चिमी नहर, पूर्वी नहर और यमुना में पानी छोड़ा जाता है. 9 से 13 जुलाई के बीच षड़यंत्र के तहत यमुना नहर से केवल दिल्ली की ओर पानी छोड़ा गया. पश्चिमी और पूर्वी नहर में पानी नहीं छोड़ा गया.”
बता दें कि इसी तरह के आरोप दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को लगाए थे. दिल्ली सरकार 'रेगुलेटर' टूटने को लेकर उपराज्यपाल वी.के. सक्सेना से भिड़ गई थी, जिसके कारण कथित तौर पर विकास मार्ग पर