Delhi Floods: राजधानी दिल्ली में यमुना का जलस्तर अब धीरे-धीरे कम हो रहा है. हालांकि अभी भी बाढ़ प्रभावित इलाकों में जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है. इसी को देखते हुए दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को आर्थिक सहायता प्रदान करने का ऐलान किया है.
रविवार को दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया कि, "यमुना के किनारे रहने वाले कई बेहद गरीब परिवारों को बहुत नुकसान हुआ है. कुछ परिवारों का पूरा घरेलू सामान बह गया. बाढ़ प्रभावित हर परिवार को आर्थिक मदद के तौर पर प्रति परिवार दस हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि जिनके कागज जैसे आधार कार्ड आदि बह गए, उनके लिए स्पेशल कैंप लगाए जाएगे. जिन बच्चों के कपड़े और किताबें बह गईं उन्हें स्कूलों की ओर से ये दिया जाएगा."
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी की नेता मीनाक्षी लेखी ने रविवार को बाढ़ पीड़ितों के लिए मुआवजा जारी नहीं करने को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि “बाढ़ के कारण 25,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. बीजेपी कार्यकर्ता राहत शिविरों के अंदर उनके लिए व्यवस्था कर रहे हैं. जिनके घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं, उनके लिए सरकार की ओर से कोई मुआवजा जारी नहीं किया गया है.”