Delhi Gangrape: दिल्ली में नाबालिग लड़की के अपहरण (Kidnapping) और गैंगरेप (Gangrape)के मामले ने राजधानी को एक बार फिर शर्मसार कर दिया है. खबरों के मुताबिक, मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested) कर लिया गया है, जबकि एक नाबालिग आरोपी को हिरासत (Cus) में लिया गया है. सभी आरोपियों के खिलाफ अपहरण, नाबालिग से गैंगरेप, बंधक बनाने, आपराधिक साजिश और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कैसे हुआ लड़की का अपहरण?
बताया जा रहा है कि लड़की 24 अप्रैल को संगम विहार इलाके में शाम करीब पांच बजे कुछ सामान खरीदने बाजार निकली थी. बाजार दो किलोमीटर दूर था, इसलिए लड़की ने ऑटो लिया. ऑटो ड्राइवर शाहरुख, उसे बाजार ले जाने के बजाए ओखला ले गया. यहां पर लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ रेप किया. इसके बाद लड़की को दिल्ली के ही तिगड़ी कैंप ले जाया गया. जहां पर आरोपी शाहरुख ने अपने अन्य दोस्तों को भी बुलाया और लड़की के साथ गैंगरेप किया.
इसके बाद नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर मथुरा ले जाया गया. पुलिस के मुताबिक यहां भी लड़की के साथ रेप किया गया. मथुरा के बाद आरोपी दोबारा लड़की को दिल्ली के तिगड़ी कैंप ले आए... यहां किसी तरह लड़की उनके चंगुल से छूटकर साकेत मेट्रो स्टेशन पहुंची, जहां से 2 मई को पुलिस ने उसे बरामद किया. जिसके बाद चारों आरोपियों की धर-पकड़ शुरू हुई.