Delhi: दिल्ली में होम आइसोलेशन (Home Isolation) में रहकर इलाज ले रहे कोरोना (Corona) संक्रमित मरीजों के लिए दिल्ली सरकार ने एक तोहफा दिया है. दिल्ली में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीज़ों के लिए विशेष योग और प्राणायाम की (Yoga classes) क्लासेज शुरू होंगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. CM केजरीवाल ने कहा कि योग, प्राणायाम से इम्यूनिटी बढ़ती है और ठीक होने में मदद मिलती है इसलिए मरीजों को योग क्लास दी जाएगी.
बता दें योगा क्लास बुधवार से शुरू हो जाएंगी. एक दिन में 8 क्लास लगेंगी. मरीज अपने हिसाब से टाइमिंग चुनकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Karnataka BJP: कोरोना का कहां किसी को डर! हजारों की भीड़ में पहुंचे BJP विधायक
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम हुई है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बीते एक दो दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि 1500 से 2000 बेड भरे हैं. बाकी सभी मरीज होम आइसोलेशन में हैं.