Akshardham Metro station: दिल्ली के अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को एक 25 साल की लड़की ने छलांग लगाकर खुदकुशी (Girl attempts Suicide) करने की कोशिश की है. वीडियो (Viral Video) देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. सफेद शर्ट और काली पैंट में दिख रही यह लड़की एक दीवार के आखिरी छोर पर खड़ी है. उसके सामने कई सुरक्षाकर्मी खड़े हैं जो लड़की से बार बार बात करने की, कुछ सुनने की अपील कर रहे हैं. लड़की से बार बार सुरक्षित इलाके में आने की अपील कर रहे हैं. तभी अचानक लड़की छलांग लगा देती है.
अच्छी बात यह है कि नीचे कई सारे लोग कंबल लेकर मौजूद थे. इस वजह से जब लड़की नीचे कूदी तो उसे लोगों ने कंबल में लपक लिया और लड़की की जान बाल बाल बच गई.. हालांकि लड़की घायल हो गई है. उसके हाथ-पैर में चोटें आई हैं. लड़की को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक लड़की की हालत बेहद गंभीर है.
मौके पर मौजूद पुलिस और CISF ने काफी समझदारी दिखाई... पहले युवती को बातों में फंसा कर रखा और लड़की के कूदने से पहले ही नीचे उसके बचाव की व्यवस्था कर दी.
और पढ़ें- IAS Dance: छात्रों संग डीएम ने किया डांस, Video वायरल
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह सात बजे के आसपास की है. जब लड़की अचानक प्लेटफॉर्म नंबर 2 से होते हुए अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन की दीवार से छत पर चढ़ गई. इस दौरान किसी ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया, जो वायरल हो गया.