दिल्ली की नई बिजली मंत्री आतिशी मार्लेना (Electricity Minister Atishi Marlena) ने कहा कि राजधानी में लोगों को पहले की ही तरह बिजली सब्सिडी (Electricity Subsidy) मिलती रहेगी और इसमें किसी भी प्रकार का संशोधन (No change) नहीं किया जाएगा. आतिशी का ये बयान उपराज्यपाल वीके सक्सेना के DERC वाले सुझाव के बाद सामने आया.
Uddhav VS Shinde : उद्धव को बड़ा झटका... भरोसेमंद सुभाष देसाई के बेटे ने थामा शिंदे गुट का दामन
दरअसल, इस सुझाव में कहा गया था कि अगर दिल्ली सरकार (Delhi Govt.) एक से पांच किलोवाट तक के यूज़ पर बिजली सब्सिडी दे तो इससे हर साल 316 करोड़ रुपये की बचत हो सकती है और फिलहाल सब्सिडी पा रहे 95 प्रतिशत कंज्यूमर भी इसमें कवर हो जाएंगे. आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार लगातार अपना रेवेन्यू बढ़ा रही है और लोगों को आगे भी 24 घंटे फ्री बिजली देना जारी रखा जाएगा.