Delhi Heat Wave: देशभर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. इस बीच अब राजधानी में लोग पानी की भयंकर समस्या का सामने कर रहे हैं. इस दौरान दिल्ली सरकार की ओर से लोगों को टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है.
हालांकि जब टैंकर पानी लेकर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में पहुंचता है तो यहां का मंजर कुछ ऐसा दिखता है. हाथों पानी का ड्राम और टैंकर के पीछे भागते लोग. ये तस्वीर दिल्ली के चाणक्यपुरी में स्थित संजय कैंप का है.
उधर, दिल्ली सरकार ने राजधानी में पानी की किल्लत के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. दिल्ली सरकार का कहना है कि हरियाणा सरकार दिल्ली को तय मात्रा में पानी मुहैया नहीं करवा रही है.
जिसकी वजह से दिल्लीवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस कड़ी में केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में यचिका दायर की है. इस दौरान दिल्ली सरकार ने अपनी याचिका में पड़ोसी राज्यों से जल की मांग की है.
ये भी देखे : Delhi Water Crisis: भीषण गर्मी के बीच दिल्ली में पानी के टैंकर पर टूट पड़े लोग