Delhi Heat Wave: दिल्ली (Delhi) समेत देश के कई हिस्सों में भीषण गर्मी (Heat Wave) पड़ रही है. लू ने लोगों की मुसीबतें और बढ़ा रखी है. दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) समेत कई इलाकों में लोगों को सोमवार को तपती गर्मी से राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि दिल्ली-एनसीआर समेत कई इलाकों में सोमवार (2 मई) से लू से राहत मिल सकती है. मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिमी इलाकों में गर्म हवा के कम होने के आसार हैं. इससे कई इलाकों में पारा 3 से चार डिग्री तक गिर सकता
है.
तापमान गिरन से हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, दक्षिण यूपी, कच्छ और पूर्वी राजस्थान में लू का प्रकोप कम होगा. मौसम विभाग ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि 01-03 मई के दौरान मध्य भारत और विदर्भ के अलग-अलग हिस्सों में हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी. वहीं मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और पश्चिम राजस्थान में भी 01 और 02 मई को लू की स्थिति रहेगी.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बिल्डर की हत्या से सनसनी, DCP ऑफिस कुछ दूरी पर हुई घटना
हालांकि दिल्ली में रविवार को भी लू की मार जारी रही. IMD के मुताबिक रविवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. बता दें कि आईएमडी के मुताबिक दिल्ली में शनिवार को अधिकतम तापमान 43.1 से 47.1 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स दिल्ली का एकमात्र ऐसा स्टेशन रहा जहां तापमान 47 डिग्री का आंकड़ा पार कर गया. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में यूपी के बांदा के बाद देश में दूसरे नंबर पर सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया.