दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में हिट एंड रन केस (Delhi hit and run case) में पुलिस ने एक रिटायर्ड IAS अफसर और उसके बेटे को गिरफ्तार (Arrested) किया है. हादसे का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद से ही इस घटना की चौतरफा चर्चा और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो गई थी. CCTV फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार एक आदमी को टक्कर मारती है और बोनट पर उसे घसीटते हुए करीब 400 मीटर दूर तक दूर ले जाती है. जिसके बाद घायल शख्स जमीन कर गिर जाता है और कार सवार आरोपी फरार हो जाते हैं. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया.
बताया जा रहा है कि घटना के वक्त कार में पूर्व IAS और उनका बेटा दोनों मौजूद थे. दोनों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई है. हालांकि, खबर है कि फिलहाल दोनों को जमानत मिल गई है.