Delhi hit-and-run case: दिल्ली के अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन (Arjan Garh Metro Station) के पास एक बाइक सवार को टक्कर मार कर फरार हुए स्कॉर्पियो ड्राइवर को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी अनुज चौधरी (Anuj Chaudhary) नेब सराय का रहने वाला है और निजी कॉलेज से कानून की पढ़ाई कर रहा है. पुलिस ने उसे सोमवार शाम को गिरफ्तार कर लिया. रविवार को राजधानी में हिट एंड रन का एक डरा देने वाला वीडियो सामने आया था. इस हादसे में स्कॉर्पियो से टक्कर लगने के बाद बाइक सवार डिवाइडर से टकरा कर घायल हो गया था.
पीड़ित बाइकर श्रेयांश (Biker Sheryash) ने बताया कि वो अपने 8 से 10 साथियों के साथ रविवार सुबह दिल्ली से गुरुग्राम (Gurugram) गए थे और जब वो वापस लौट रहे थे तो अर्जन गढ़ मेट्रो स्टेशन (Arjangarh Metro station) के पास पीछे से एक स्कार्पियो गाड़ी वाला हमारे बाइकर्स के बीच आया और उसने रैश ड्राइविंग शुरू कर दी और मेरे एक साथी के साथ बहस, गाली गलौज और धमकी देने लगा.
बाइकर श्रेयांश ने बताया कि मेरे साथियों ने स्कार्पियो गाड़ी वाले से आराम से गाड़ी चलाने के लिए कहा और मेरे साथी थोड़े स्लो हो गए और मैं आगे निकल गया, जिसके बाद स्कार्पियो गाड़ी वाला पीछे से आया और मेरे आगे निकलते हुए मुझे पीछे से हिट करते हुए फरार हो गया.