दिल्ली के गाजीपुर में भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि छह लोग घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक, बुधवार रात एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े कई लोगों को टक्कर मार दी.
घायलों का लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में इलाज जारी है. हादसे में कार ड्राइवर के भी घायल होने की बात कही जा रही है. पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है.
चश्मदीदों ने बताया कि एक बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारी और घटनास्थल पर भगदड़ मच गई. घायलों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया.