Delhi: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Lieutenant Governor VK Saxena) ने IAS अधिकारी उदित प्रकाश (Udit Prakash Rai) के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है. उदित प्रकाश पर आरोप है कि उन्होंने एक अधिकारी से 50 लाख की रिश्वत (bribe) ली और 'अनुचित फायदा' पहुंचाया. दिल्ली के एलजी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से उदित प्रकाश के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की है.
उदित प्रकाश राय फिलहाल दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (health department) में विशेष सचिव के पद पर तैनात हैं. दिल्ली कृषि विपणन बोर्ड के उपाध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान राय ने आय से अधिक संपत्ति के दो मामलों में कार्यकारी अभियंता पी एस मीणा को एक तरह से छोड़ दिया था. इनमें से एक मामला मीणा के बेटे से जुड़ा था और दूसरा उनकी पत्नी से संबंधित था.
यह भी पढ़ें: Kejriwal on Pm modi: रेवड़ी कल्चर पर केजरीवाल का पलटवार, अपने अमीर दोस्तों का कर्ज माफ कर रही मोदी सरकार
राय के खिलाफ आधिकारिक ड्यूटी के दौरान ‘कदाचार’ के लिए उपराज्यपाल ने कार्रवाई की सिफारिश की है. इस संबंध में 10 फरवरी, 2020 को गृह मंत्रालय में शिकायत दर्ज कराई गई थी.