राजधानी दिल्ली में पिछले तीन सालों में महिलाओं में शराब पीने की आदत बढ़ी है. एक सर्वे के मुताबिक, दिल्ली में 37 फीसदी से अधिक महिलाओं का मानना है कि पिछले तीन साल यानी कोरोना काल और उसके बाद शराब पीने की उनकी आदत में बढ़ोतरी हुई है. और सेंटर फॉर अल्कोहल स्टडीज के अनुसार अगले 5 सालों में शराब पीने वाली महिलाओं की संख्या में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की आशंका है.
एक गैर सरकारी संगठन (NGO) ‘कम्युनिटी अगेंस्ट ड्रंकन ड्राइविंग’ (सीएडीडी) की ओर से किए गए सर्वेक्षण में महामारी, उसके चलते लगाये गए लॉकडाउन, शराब की उपलब्धता में बढ़ोतरी और खर्च के तरीके में बदलाव कुछ ऐसी वजहें हैं, जिसके कारण महिलाओं में शराब की खपत में इजाफा हुआ है.
सर्वे में 5 हजार महिलाएं शामिल
सीएडीडी ने ये सर्वेक्षण 5,000 से ज्यादा महिलाओं पर किया. सर्वेक्षण में शामिल 45 फीसदी से अधिक महिलाओं ने पहले से ज्यादा शराब पीने का कारण ‘तनाव’ को बताया है. जबकि, 34.4 फीसदी महिलाओं ने कहा कि शराब की उपलब्धता बढ़ गई है इसलिए पीने में बढ़ोतरी हुई है. वहीं 30.10 फीसदी ने ऊब को वजह बताया है.