देश में एक बार फिर तेजी से बढ़े कोरोना मामलों (Corona Cases in India) से साफ है कि महामारी अपनी तीसरी लहर में है. राजधानी दिल्ली में शुक्रवार को कोरोना के 24,383 मामले सामने आए. संक्रमण दर अब तक के सबसे ऊंचे स्तर 30% के पार पहुंच गई. कोविड की वजह से 34 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (Health Minister Satyendar Jain) ने शनिवार को कहा कि कल (शुक्रवार को) कोरोना के काफी कम मामले आये. आज (शनिवार को) चार हजार केस और कम आएंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना केस (Corona Case) की पीक आ चुकी है और संभावना है कि अब केस कम होना शुरू हो जाएंगे.
ऐसा बताया जा रहा है कि डेल्टा के मुकाबले कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Variant In India) कम घातक है. तीसरी लहर के बीच भी अस्पतालों में बेड खाली हैं. हालांकि, मौतों की संख्या में बढ़ोतरी देखी जा रही है. दिल्ली की बात करें तो बीते 6 महीने में जितनी मौतें नहीं हुई थीं, उतनी अब हो चुकी हैं.
देखें- Covid in India: भारत में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, एक दिन में 2.68 लाख नए केस
वहीं, देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 2,68,833 नए केस आए. ये शुक्रवार के मुकाबले 4,631 ज्यादा है. एक्टिव केस 14,17,820 हैं. जबकि पॉजिटिविटी रेट 16.66% हैं. इसके अलावा देश में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन की संख्या 6,041 हो गई है.