दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) इलाके में रामनवमी पर शोभायात्रा (Shobhayatra) निकलने के दौरान हिंसा भड़क उठी. हालांकि स्थिति नियंत्रण में है लेकिन हिंसा के तनाव भरे माहौल के बीच घटना के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया (Social Media) पर घटना के ठीक पहले और इसके बाद के कई वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के जहांगीरपुरी में हिंसा, कई पुलिसवाले भी घायल
इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह शोभायात्रा के दौरान नारेबाजी हुई, पथराव हुआ, तलवारें लहराई गईं. देश की राजधानी में ये सब हुआ. और खुद पुलिसवाले इसका शिकार हुए.
दिल्ली पुलिस कमिश्नर से कहा है कि मौके पर पुलिसबल तैनात कर दिया है. RAF की दो कंपनियों को तैनात किया गया है. ऐसी जानकारी मिली है कि शोभायात्रा के दौरान जमकर पथराव किया गया. कई राउंड फायरिंग भी की गई.