दिल्ली कंझावला केस (Delhi Kanjhawala Case) में एक तरफ जहां पीड़िता (victim) को न्याय दिलाने की मांग उठ रही है वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) कटघरे में है. घटना को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी (IPS officer Kiran Bedi) का बयान सामने आया है.
उन्होंने दिल्ली पुलिस और उसकी प्रतिक्रिया को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं. किरण बेदी ने कहा, "इस घटना से 3 बातें सामने आती हैं। पहला है पुलिस की प्रतिक्रिया करने की प्रणाली में देरी होना। दूसरा, लोगों में क़ानून का भय न रहना और तीसरा पुलिस का नागरिक एजेंसियों के साथ एकीकरण न होना। अगर सड़क पर रोशनी नहीं होगी तो कौन किसे सूचना देगा?"