राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हुए कंझावला केस (Kanjhawala Road Accident) में युवती की दोस्त और घटना (incident) की चश्मदीद (eyewitness) निधि (Nidhi) का घटना के दिन अपने घर पहुंचने के बाद का CCTV फुटेज सामने आया है जिसमें निधि आराम से चलती फिरती दिख रही है वो घर के दरवाजे पर खड़ी है और दरवाजा खुलने का इंतजार कर रही है.
आपको बता दें कि निधि ने मीडियो को बताया है कि स्कूटी को जब कार ने टक्कर मारी तो उस वक्त वो भी युवती के साथ थी. घटना में उसे भी चोटें आई थी. आंख और पैर में दर्द था और उसका हाथ भी इस हादसे में फ्रैक्चर हुआ था.