Delhi Kanjhawala Case update : दिल्ली के कंझावला केस (Delhi Kanjhawala Case) में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. अब ये बात सामने आ रही है कि बलेनो कार (car) से 20 साल की युवती की स्कूटी (scooty) को टक्कर मारने के बाद उसे कार से 12 किलोमीटर नहीं बल्कि 40 किलोमीटर तक घसीटा गया था. सोमवार रात पूरी घटना का सीन रिक्रिएट (scene recreate) किया गया. इसमें ये चौकानेवाली जानकारी सामने आयी है. जांच अधिकारियों का कहना है कि अभी युवकों से पूछताछ की जा रही है साथ ही मोबाइल की लोकेशन को भी जांच में शामिल किया गया है.
Delhi Kanjhawala Case: पीड़िता की दोस्त ने बताया पूरा सच, बोली-डर गई थी इसलिए....'
आपको बता दें कि आरोपियों ने कबूला है कि स्कूटी से टक्कर के बाद भी कार चलाना उनलोगों जारी रखा और पी वन ब्लॉक से निकलने के बाद कंझावला की तरफ मुड़े. पुलिस का कहना है कि वो कई बार लाडपुर, कराला और बेगमपुर के बीच चक्कर काटते रहे और अंत में जौंती गांव की ओर गए यानी कुल मिलाकर करीब 40 किलोमीटर तक युवती को घसीटा गया.