दिल्ली के रूप नगर इलाके में स्थित एक मकान में सोमवार सुबह एक तेंदुआ घुस गया और उसने पांच लोगों को घायल कर दिया. Delhi Fire Service के अधिकारियों ने ने बताया कि उन्हें सुबह करीब छह बजकर 20 मिनट पर घटना की जानकारी मिली जिसके बाद दमकल की दो गाड़ियां दिल्ली में वजीराबाद के जगतपुर गांव भेजी गईं.
दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा, ‘‘स्थानीय लोगों की मदद से अधिकारी तेंदुए को एक कमरे में बंद करने में सफल रहे. घायलों को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’’पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और वन विभाग को भी सूचना दे दी गई है.